Lenovo Z5 होगा 5 जून को लॉन्च, बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले और 4 टीबी स्टोरेज से होगा लैस...

LENOVO Z5

बीते दो हफ्ते से लेनोवो अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के पक्ष में माहौल बनाने का कोई मौका नहीं चूक रही। खासकर लेनोवो ब्रांड के वाइस प्रेसिडेंट चांग चैंग बेहद ही अहम भूमिका निभा रहे हैं। Lenovo Z5 के कई टीज़र अब तक सार्वजनिक किए जा चुके हैं जो बताते हैं कि यह हैंडसेट कई प्रीमियम फीचर के साथ आएगा। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह चीन की राजधानी बीजिंग में 5 जून को एक इवेंट आयोजित करेगी जिसमें Lenovo Z5 से पर्दा उठ जाएगा। 

पहले लेनोवो ज़ेड5 को 14 जून को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब Lenovo ने वीबो के ज़रिए 5 जून को इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है। लेनोवो के आधिकारिक वीबो अकाउंट से इस इवेंट का ब्योरा दिया गया है। बता दें कि भारतीय समयानुसार इस फोन को 5 जून को सुबह साढ़े 11 बजे लॉन्च किया जाएगा।

पुराने टीज़र से पता चला है कि लेनोवो ज़ेड5 में बेज़ल-लेस डिस्प्ले होगा। यह नॉच के साथ नहीं आएगा। हाल ही में सार्वजनिक किए गए कैमरा सेंपल के साथ दावा किया गया कि इसमें पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा होगा। स्मार्टफोन में 4 टीबी स्टोरेज होने की भी जानकारी मिली है। चैंग का दावा है कि इस किस्म की स्टोरेज की मदद से यूज़र 2000 एचडी सिनेमा और 10 लाख तस्वीरों को स्टोर कर पाएंगे। 


हाल ही में आई एक टीज़र में यह भी दावा किया गया था कि Lenovo Z5 में यूज़र को 45 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देगा। स्टैंडबाय टाइम का दावा प्रभावित करने वाला है, ऐसे में देखना अहम होगा कि वॉयस कॉल, वीडियो प्लेबैक और वीडियो ब्राउजिंग में बैटरी की परफॉर्मेंस कैसी रहती है। कागज़ी तौर पर स्मार्टफोन तो बेहद ही पावरफुल प्रतीत होता है। ऐसे में कीमत पर भी हर किसी की नज़र होगी।


आपकॊ किसी भी पॊसट या किसी ट्रिक् के बारे में कोई समस्या है या आप कॊइ ट्रिक् नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी समस्या को नीचे ˈकॉमेन्ट् बाक्स मे बताऐ, मैं जितनी जल्दी सॆ जल्दी आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा।  

मेरे यूट्यूब चैनल: - https://www.youtube.com/channel/UCYexd2zWwFwTATP8ea0mnQg
मेरे फेसबुक पेज: - https://m.facebook.com/TECHNICALDHIMAN
WhatsApp समूह: - https://chat.whatsapp.com/KaslQAY5A5VJ8CxskLCHoX
मेरे आधिकारिक लाइव चैट अनुप्रयोग: - https://www.mediafire.com/download/gw5nufurcdw5655

विजिटिंग के लिए धन्यवाद ...
Lenovo Z5 होगा 5 जून को लॉन्च, बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले और 4 टीबी स्टोरेज से होगा लैस... Lenovo Z5 होगा 5 जून को लॉन्च, बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले और 4 टीबी स्टोरेज से होगा लैस... Reviewed by TECHNICAL DHIMAN on May 28, 2018 Rating: 5

No comments

Please Subscribe to Our YouTube Channel and Our Website also links are provided at the end of every Post...

TECHNICAL DHIMAN