मोबाइल में डेटा की खपत करने के लिए आया नया फीचर
Google अपने डेटैली ऐप को अपडेट कर रही है, जिससे स्मार्टफोन में डेटा की खपत कम की जा सके। नवंबर 2017 में कंपनी ने डेटैली ऐप की शुरुआत की थी, जिससे एंड्रॉयड फोन यूज़र का डेटा एक तय सीमा में ही खर्च हो। इसमें यूज़र को डेटा की खपत पर नियंत्रण की सुविधा मिलती है। गूगल अब डेटैली को अपग्रेड कर 4 नए फीचर जोड़ रही है। इसमें दैनिक डेटा की सीमा और गेस्ट मोड शामिल है, जो यूज़र के लिए डेटा की कटौती करेंगे।
गूगल ने डेटैली में दिए गए अपडेट को लेकर ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से समझाया है। प्रमुख फीचर में डेली लिमिट का भी ज़िक्र किया गया है। नया डेली लिमिट फीचर यूज़र का डेटा हर दिन बचाएगा। इसमें अधिकतम दैनिक लिमिट सेट कर यूज़र फालतू डेटा खपत से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यूज़र बाकी डेटा को दिन भर के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। डेटैली से उन यूज़र को मदद मिलेगी, जिनको डेटा की खपत का ख्याल नहीं रहता और वक्त पर डेटा नहीं मिल पाता।
डेटैली एक और नए फीचर के साथ आ रहा है, जिसे 'गेस्ट मोड' नाम दिया गया है। गेस्ट मोड के ज़रिए यह नियंत्रित करने में मदद मिलती है कि किसी और के हाथ में फोन जाने पर कितना डेटा खर्च होगा। यह फीचर वहां कारगर होगा, जहां फोन परिवार के कई सदस्यों के हाथ में आते-जाते रहते हैं। साथ ही 'अनयूज्ड ऐप्स' फीचर है, जिसमें अगर आपने कोई ऐप इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, तो डेटा की खपत नहीं होगी। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि 20 फीसदी डेटा की खपत सिर्फ बैकग्राउंड ऐप से होती है। ऐसे ऐप, जो महीनेभर से खोले ही नहीं गए हैं। नया फीचर ऐसे ऐप की पहचान कर लेगा और आपके डेटा की बचत होगी।
आखिर में, गूगल ने नया वाई-फाई मैप उतारा है, जो डेटैली ऐप में ही यूज़र को मिलेगा। यह आस-पास के वाई-फाई नेटवर्क की पहचान कर लेगा और बेहतर सिग्नल के हिसाब से सुझाव मिल जाएंगे। ध्यान रहे, लेटेस्ट अपडेट जारी हो चुका है और डेटैली ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
आपकॊ किसी भी पॊसट या किसी ट्रिक् के बारे में कोई समस्या है या आप कॊइ ट्रिक् नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी समस्या को नीचे ˈकॉमेन्ट् बाक्स मे बताऐ, मैं जितनी जल्दी सॆ जल्दी आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा।
हमारा आधिकारिक माल: -
यहां क्लिक करे
मेरे यूट्यूब चैनल: -
कलिक हेयर
मेरे फेसबुक पेज: -
कलिक हेयर
WhatsApp समूह: -
कलिक हेयर
मेरे आधिकारिक लाइव चैट अनुप्रयोग: -
कलिक हेयर
विजिटिंग के लिए धन्यवाद ...
Post a Comment