Honor 7X की कीमत में कटौती, आए नए फीचर...
Honor 7X स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो सुनहरा मौका है। फोन की कीमत में कटौती हुई है और कुछ फीचर बढ़ाए गए हैं। Honor 7X को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट समेत नए 'अवतार' में पेश किया गया है। Honor 7X में यूज़र को गेमिंग मोड मिलेगा, जिसमें दावा किया गया है कि यह फोन को गेमिंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइज़ कर देगा। कंपनी ने Honor 7X में नए बदलावों के तौर पर लॉक नेविगेशन, राइड मोड, एआर लेंस फीचर और पेटीएम शॉर्टकट जोड़े हैं। हुवावे के हॉनर ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन, हॉनर 7एक्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया था।
बता दें कि हॉनर 7एक्स की पहले कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती थी, जो अब 11,999 रुपये हो गई है। इस दाम में 32 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत, जो पहले 15,999 रुपये थी, अब 14,999 रुपये हो गई है। अमेज़न इंडिया पर इसे एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है।
Honor 7X के स्पेसिफिकेशन
हुवावे ने फोन में 5.93 इंच फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन यूनिबॉडी मेटल वाला है। डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है।हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।
हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।
हमारा आधिकारिक माल: -
यहां क्लिक करेमेरे यूट्यूब चैनल: -
कलिक हेयर
मेरे फेसबुक पेज: -
कलिक हेयर
WhatsApp समूह: -
कलिक हेयर
मेरे आधिकारिक लाइव चैट अनुप्रयोग: -
कलिक हेयर
विजिटिंग के लिए धन्यवाद ...
Honor 7X की कीमत में कटौती, आए नए फीचर...
Reviewed by TECHNICAL DHIMAN
on
June 25, 2018
Rating:
Post a Comment