LG Q7 और Q7+ की कीमत का खुलासा...
दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने बुधवार को अपने एलजी क्यू7 और एलजी क्यू7+ स्मार्टफोन का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। बता दें कि इन मिड-रेंज स्मार्टफोन को बीते महीने ही लॉन्च किया गया था। ऑरोरा ब्लैक और लेवेंडर वॉयलेट रंग में उपलब्ध कराए गए LG Q7 की कीमत है 495,000 कोरियाई वॉन (करीब 30,900 रुपये) और LG Q7+ को 570,000 कोरियाई वॉन (करीब 35,600 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन को फिलहाल दक्षिण कोरियाई मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि इन हैंडसेट के बीते साल के अवतार एलजी क्यू6 और एलजी क्यू6 प्लस भारतीय मार्केट में उतारे गए थे। LG Q7a (ऊर्फ LG G7 Alpha) की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
LG Q7, Q7+ स्पेसिफिकेशन
LG Q7 और Q7+ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। इनमें 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले हैं। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 442 पिक्सल प्रति इंच। इनके अंदर ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। चिपसेट के साथ एलजी क्यू7 में 3 जीबी रैम दिया जाएगा। वहीं, एलजी क्यू7 प्लस में 4 जीबी रैम होगा। LG Q7 में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। क्यू7 प्लस में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। LG Q7 और Q7+ के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा या वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जो मार्केट पर निर्भर करेगा।एलजी क्यू7 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी। एलजी क्यू7+ की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी। दोनों ही हैंडसेट में यूज़र 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी शामिल हैं। स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे जो क्वालकॉम की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगे। इनका डाइमेंशन 143.8x69.3x8.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।
Our Official Merchandise:-
Click HereMy YouTube Channel:-
Click HereMy Facebook Page:-
Click HereWhatsApp Group:-
Click HereMy Official Live Chat App:-
Click HereThanks For Visiting Us...
LG Q7 और Q7+ की कीमत का खुलासा...
Reviewed by TECHNICAL DHIMAN
on
June 14, 2018
Rating:
Post a Comment