LG X2 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी ख़ाासियतें...
LG X2 बजट स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। गौर करने वाली बात है कि LG ने हाल ही अपने प्रीमियम स्मार्टफोन LG Q7 लाइन अप की कीमत का खुलासा नहीं किया था। अहम फीचर की बात करें तो एलजी एक्स2 स्मार्टफोन 5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नूगा और 8 मैगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। इसके अतिरिक्त फोन में ऑटो शॉट फीचर है जो अपने आप ही सेल्फी लेते वक्त यूज़र के चेहरे की पहचान कर लेता है। इसके अलावा क्विक शेयर फीचर भी है जिससे यूज़र को एसएमएस या मैसेज के ज़रिए तस्वीरों को चुटकी में साझा करने की सुविधा मिलती है।
LG X2 कीमत
दक्षिण कोरियाई मार्केट में LG X2 की कीमत 198,000 कोरियाई वॉन (करीब 12,200 रुपये) रखी गई है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि एलजी एक्स2 को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। अगर ऐसा होता है तो कीमत का खुलासा भी लॉन्च के आसपास ही होगा।LG X2 स्पेसिफिकेशन
एलजी एक्स2 एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं।कैमरा सेटअप की बात करें तो एलजी एक्स2 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
LG X2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 2500 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144.8x71.9x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 152 ग्राम।
हमारा आधिकारिक माल: -
यहां क्लिक करेमेरे यूट्यूब चैनल: -
कलिक हेयर
मेरे फेसबुक पेज: -
कलिक हेयर
WhatsApp समूह: -
कलिक हेयर
मेरे आधिकारिक लाइव चैट अनुप्रयोग: -
कलिक हेयर
विजिटिंग के लिए धन्यवाद ...
LG X2 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी सारी ख़ाासियतें...
Reviewed by TECHNICAL DHIMAN
on
June 28, 2018
Rating:
Post a Comment