Vivo Y83 भारत में लॉन्च, आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच से है लैस...

Vivo Y83 भारत में लॉन्च, आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच से है लैस

ख़ास बातें

  • Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है
  • Vivo Y83 को भारत में 14,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है
  • 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है वीवो वाई83
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने Vivo Y83 को भारत में लॉन्च कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि वीवो वाई83 हैंडसेट के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की अहम खासियत है 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले। स्क्रीन पर iPhone X जैसे नॉच भी है। बता दें कि कंपनी ने भारत में इस हैंडसेट 32 जीबी स्टोरेज मॉडल उतारा है।
 

Vivo Y83 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

कंपनी Vivo Y83 को भारत में 14,990 रुपये में बेचेगी। भारत में कंपनी ने 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को उपलब्ध कराया है। यह देशभर के ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी बेचा जाएगा। इन प्लेटफॉर्म पर फोन एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाले ईएमआई के साथ आता है। हैंडसेट को वीवो अपनी आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए भी बेचेगी।
 

Vivo Y83 स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू 2.0 आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। Vivo Y83 में ऑक्टा-कोर हीलियो पी20 प्रोसेसर है। चिप आम एआई फ्रेमवर्क को सपोर्ट करती है। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम।

अब बात कैमरा सेटअप की। रियर पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फेस रिकग्निशन से लैस होगा। ध्यान रहे, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आपको मिलेगा। कैमरा फीचर में एआई फेस ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो और ग्रुप सेल्फी शामिल हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3260 एमएएच की बैटरी।

Vivo Y83 के अन्य फीचर में फेस एक्सेस 2.0, गेम मोड 2.0, स्मार्ट स्पि्लट 3.0, ऐप क्लोन और आई प्रोटेक्शन शामिल हैं। इस फोन का वज़न 151 ग्राम।

डिस्प्ले

6.22 इंच

प्रोसेसर

2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1520 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.0

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

3260 एमएएच
आपकॊ किसी भी पॊसट या किसी ट्रिक् के बारे में कोई समस्या है या आप कॊइ ट्रिक् नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी समस्या को नीचे ˈकॉमेन्ट् बाक्स मे बताऐ, मैं जितनी जल्दी सॆ जल्दी आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा। मेरे यूट्यूब चैनल: - कलिक हेयर मेरे फेसबुक पेज: - कलिक हेयर WhatsApp समूह: - कलिक हेयर मेरे आधिकारिक लाइव चैट अनुप्रयोग: - कलिक हेयर विजिटिंग के लिए धन्यवाद ...
Vivo Y83 भारत में लॉन्च, आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच से है लैस... Vivo Y83 भारत में लॉन्च, आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच से है लैस... Reviewed by TECHNICAL DHIMAN on June 02, 2018 Rating: 5

No comments

Please Subscribe to Our YouTube Channel and Our Website also links are provided at the end of every Post...

TECHNICAL DHIMAN